Muzaffarpur Railway Station पर यात्रियों का Grand Welcome, फूलों की हो रही बरसात | Tak Live Video

Muzaffarpur Railway Station पर यात्रियों का Grand Welcome, फूलों की हो रही बरसात

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा ट्रेन से आने वाले यात्रियों को फूल वर्षा कर ग्रांड वेलकम किया जा रहा है...रेलवे के इस पहल से दूसरे प्रदेशों से बिहार मुजफ्फरपुर आने वाले यात्रियों की सारी कठिनाई समाप्त हो जा रही है...जैसे ही उन पर फूल वर्षा किया जा रहा है वैसे ही उनका चेहरा खुशी से खिल जा रहा है..