एसटीईटी के 2022 के परीक्षा फॉर्म से EWS कैटेगरी का ऑप्शन गायब...ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त सभी कैटेगरी मौजूद लेकिन EWS कैटेगरी नदारद... बड़ा सवाल अभ्यर्थियों को अपनी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की घोषणा का अधिकार क्यों नहीं मिल रहा... ऐसी स्थीति में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को बहाली में रियायत कैसे मिलेगी?