Chhath Puja की भीड़ के सामने Railway के इंतजाम फेल!,Delhi से Mumbai तक हाल बेहाल, Genral, Sleeper , AC सब बराबर... | Tak Live Video

Chhath Puja की भीड़ के सामने Railway के इंतजाम फेल!,Delhi से Mumbai तक हाल बेहाल, Genral, Sleeper , AC सब बराबर...

बिहार-यूपी में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं. इस वजह से देश के सभी बड़े शहरों में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और AC कोच का एक जैसा हाल हो गया है.