CG Assembly Budget Session 2024: कथित PDS घोटाले को लेकर अपने ही विधायक के निशाने में आई साय सरकार!
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार में हुए कथित चावल घोटाले को लेकर सवाल उठाया.वहीं MLA राजेश मूणत ने भी भूपेश सरकार में गबन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा.