CG Election: लोगों को जागरुक करने नक्सल इलाके में चलाया जा रहा खास अभियान, घर-घर भेज रहे आमंत्रण
छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला अति नक्सल प्रभावित इलाके में आता है ऐसे में वोट दर की कमी न हो इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से 'वोट पंडूम नेवता' अभियान चलाया जा रहा है.