CM Vishnu Deo Sai ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों- अधिकारियों को दो दी ये बड़ी सौगात |Chhattisgarh Tak
लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने कर्मचारियों- अधिकारियों को सालों से रुकी ये बड़ी मांग पूरी कर दी है. इसके अलावा प्रदेश के 4 शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ई-बसें की सौगात मिली.