Durg News: श्ववान की राम भक्ति देख लोग रह गये हैरान, कहता है राम-राम, लगाता है जयश्री राम के नारे!
दुर्ग के वैशाली नगर में रहने वाले एक गायक के घर की पालतु श्वान राम-राम बोलती है.जय श्री राम के नारे लगाती है, इतना ही नहीं जूली नाम की ये श्वान सात सुरों के सरगम भी गाती है. उसे भजन बहुत पसंद है।