Bhupesh Baghel के बयान का असर, राजनांदगांव सीट में नामांकन फार्म लेने उमड़ी भीड़ |Chhattisgarh Tak
Rajnandgaon में नामांकन फार्म खरीदने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं. यहां एक दिन में 200 से ज्यादा लोगों ने चुनाव लड़ने नामांकन फार्म खरीद लिया है. इसे भूपेश बघेल के बयान का असर बताया जा रहा है.