Sanjay Singh Arrest: ED के हाथ लगे क्या सबूत, जिसने संजय सिंह को भिजवाया जेल!|Dilli Tak | Tak Live Video

Sanjay Singh Arrest: ED के हाथ लगे क्या सबूत, जिसने संजय सिंह को भिजवाया जेल!|Dilli Tak

13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से ठीक पहले संजय सिंह ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए हाईकोर्ट में चैलेंज करते हुए याचिका दायर कर ये कहा कि..ईडी के पास उनकी गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है..जिसके बाद 13 अक्टूबर को ही संजय सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर गिरफ्तारी पर जवाब मांगते हुए इस याचिका की सुनवाई मंगलवार तक टाल दी..यानि संजय सिंह की इस याचिका पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी..