AAP का अनोखा शिक्षा मॉडल, स्कूल बचाने के लिए बुलाई नाचने वाली लड़कियां | Tak Live Video

AAP का अनोखा शिक्षा मॉडल, स्कूल बचाने के लिए बुलाई नाचने वाली लड़कियां

आम आदमी पार्टी हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्कूलों को हथियार बनाकर खट्टर सरकार को घेरने में लगी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने रोहतक जिले के kisrenti गांव के सरकारी स्कूल में धरना लगाया हुआ था क्योंकि टीचर ट्रांसफर ड्राइव के बाद इस स्कूल में बच्चों की संख्या कम बताते हुए इसे दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर दिया गया। आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध करते हुए स्कूल में धरना लगा दिया। मगर इस धरने पर भीड़ जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी वाले डांसर गर्ल्स का सहारा ले रहे हैं।