विधायक Maman Khan को Police ने Rajsthan से किया गिरफ्तार | Tak Live Video

विधायक Maman Khan को Police ने Rajsthan से किया गिरफ्तार

नूह के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल विधायक मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामन खान को गुरुवार देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया है. ऐसी खबरें आ रही है कि आज नूह के कोर्ट में मामन खान को पेश किया जा सकता है.