Congress प्रत्याशी पर हमले के बाद, Gopal Bhargav के इलाके में टेंशन, Digvijay Singh गुस्से में हैं ! | Tak Live Video

Congress प्रत्याशी पर हमले के बाद, Gopal Bhargav के इलाके में टेंशन, Digvijay Singh गुस्से में हैं !

सागर की रहली सीट में हुए विवाद पर राजनीति गरमाई हुई है. रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हमले के बाद कमलनाथ ने ट्वीट करके ज्योति की सुरक्षा की मांग की है.तो वहीं इस घटना के बाद छतरपुर से दिग्विजय सिंह सीधे गढ़गोटा पहुंच गए.. जहां ये पूरा विवाद हुआ था..वही कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने दिग्विजय सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी..जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा भी की..