पहले Shajapur कलेक्टर ड्राइवर को औकात बता रहे थे.अब Morena स्व. जाहर सिंह शर्मा जिला अस्पताल के डॉक्टर साहब मरीज के परिजनों को औकात की बात कहते नजर आए.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज के परिजन डॉक्टर से इलाज के संबंध कुछ सवाल कर रहे हैं।..जिस पर डॉक्टर भड़क उठे और युवक को औकात में रहने की बात कह दी.