Betul के घोड़ाडोंगरी तहसील ऑफिस में 26 जनवरी के दिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था.जब घोड़ाडोंगरी विधायक Ganga Uikey यहां पहुंची तो वो भड़क गई नगर परिषद के CMO Rishikant Yadav को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई मर गया था क्या जो आपके द्वारा मातम मनाया गया.