Panna जिले के शाहनगर ग्राम पंचायत में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। पवई से भाजपा विधायक Prahlad lodhi लोगों की शिकायतों पर आगबबूला हो गए और भरे मंच से एसडीएम को फटकार लगाई। विधायक की फटकार के बाद एसडीएम श्रुति अग्रवाल सिर हिलाती रह गईं।