Congress से आए नेता को टिकट मिलने पर फूट फूट कर रोने लगे BJP MLA, बोले, पार्टी ने बहुत गलत किया ! | Tak Live Video

Congress से आए नेता को टिकट मिलने पर फूट फूट कर रोने लगे BJP MLA, बोले, पार्टी ने बहुत गलत किया !

आष्टा विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकट काट दिया है.. और उनकी जगह गोपाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है..जिसके बाद इलाके में उनका विरोध शुरु हो गया है..विरोध को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दो गुटों में बैठक की.. जिस बैठक में विधायक रघुनाथ मालवीय भी शामिल हुए थे.. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते- करते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.