Shivpuri में तीन लोगों की हत्या के मामले में चल गया बुलडोजर, पुलिस एक-एककर आरोपियों को दबोच रही है! | Tak Live Video

Shivpuri में तीन लोगों की हत्या के मामले में चल गया बुलडोजर, पुलिस एक-एककर आरोपियों को दबोच रही है!

Shivpuri में ट्रिपल मर्डर केस मामले में काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल वोटिंग वाले दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में सात लोग घायल हो गए थे. शुरू में प्रशासन ने इस वारदात के लिए पुरानी रंजिश को जिम्मेदार ठहराया था..लेकिन घायल पोलिंग एजेंट के बयान के बाद साफ हुआ कि पूरा मामला वोटिंग को लेकर था...पोलिंग एजेंट की माने तो उसने फर्जी मतदान को लेकर दूसरे पक्ष को रोका था जिसके बाद से उन्होंने हमला कर दिया..जिस परिवार के लोगों की हत्या हुई है...वो बीजेपी समर्थक बताए जा रहे हैं..जबकि आरोपी कांग्रेस समर्थक हैं देखिए पूरी रिपोर्ट