बाबा महाकाल की नगरी में बने 5 लाख लड्डूओं से अयोध्या में रामलला को भोग लगेगा.. भोपाल में सीएम मोहन ने आज लड्डूओं से भरे ट्रक को हरी झंड़ी दिखाई..इस दौरान मोहन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग, मालिनी गौड़ और भी नेता नजर आए.. इन लड्डूयों को महाकाल मंदिर के कर्मचारियों ने तैयार किया है।