एमपी कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी शिवपुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने अपना नामांकन कर लिया...केपी सिंह ने बिना किसी शोर शराबे..बिना किसी ढोल नगाड़े के अपा नामांकन दाखिल कर लिया....केपी सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान केवल उनके दो समर्थक नामांकन ऑफिस में पहुंचे..नामांकन करने के बाद जब केपी सिंह से मीडिया कर्मियों ने बात करने की कोशिश की..लेकिन केपी सिंह बिना कुछ बोले हाथ जोड़कर आगे चले गए.