Bhopal में खूब बवाल हुआ.यहां पर Congress कार्यकर्ताओं के उपर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को जबरदस्ती पुलिस की गाड़ियों बैठाया गया.ये सब हुआ बेरोजगारी को लेकर हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान.PCC अध्यक्ष Jitu Patwari और Youth Congress के अध्यक्ष BV Srinivas की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेसी काफी जोश मे दिखे.