Gunnor विधायक Rajesh Verma BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद थे.. .उनके पास एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए पटवारी पैसे मांग रहा है.. पीड़ित विधायक जी के सामने रोने लगा. जिसके बाद विधायक जी गुस्से में आ गए.. और साफ शब्दों में पटवारी को कह दिया कि उलटा लटका देंगे.