Jyotiraditya Scindia को अक्सर लोगों ने विनम्र तरीके से बात करते हुए और जोशीले भाषण देते हुए सुना है लेकिन गुना की जनता ने पहली बार उनका गुस्सा भी देखा. वह भी भरे मंच पर. गुना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने सिंधिया पहुंचे थे और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनको गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस और एसपी पर गुस्सा आ गया. फिर अपना भाषण रोककर सिंधिया ने माइक से ही तेज आवाज में चिल्लाकर कहा कि ये कलेक्टर कहां हैं और ये एसपी कहां हैं. अब इस वीडीयो पर Scindia ने दे दिया जवाब. देखें रिपोर्ट.