Chhatarpur में IAS तपस्या सिंह ने एक शिक्षक को गिरफ्तार करवा दिया .. दरअसल जिला पंचायत सीईओ के पद पर तैनात तपस्या सिंह परिहार के ऑफिस में शिक्षक विशाल अस्थाना उनसे मिलने पहुंचे थे.. इस दौरान निलंबित चल रहे शिक्षक ने IAS को 50 हजार रुपये की रिश्वत ऑफर किया. जिसके बाद IAS ने शिक्षक को अपने चेंबर से गिरफ्तार करवा दिया.