Harda Blast मामले में ये नया वीडियो सामने आया है..जहां बड़ी संख्या में सुतली बम नहर में फेंके गए. इसे आमासेल अभिषेक उपाध्याय नाम के किसान ने बनाया..इस वीडियो में किसान ये दावा कर रहा है कि नगर परिषद के कर्मचारी नगर परिषद के वाहन से हजारों की संख्या में सुतली बम लेकर आए.. और यहां बहने वाली माचक नहर में इन्हें बहा दिया.. लोगों ने जब कर्मचारियों से पूछा तो वो फरार हो गए.