Harda Blast के बाद से सियासत जारी है.इस हादसे के लिए Congress सीधे-सीधे प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.रविवार को हरदा पहुंचे Digvijay Singh ने पूर्व मंत्री Kamal Patel को ही लपेट दिया.दिग्विजय सिंह की माने तो इस हादसे की जवाबदारी कमल पटेल की है.