Harda Blast Update: फैक्ट्री के पास मौजूद प्लॉट के मालिक का गंभीर आरोप, प्लॉट में पर क्या दफना रहे?... Harda में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन लगातार सवालों के घेरों में है... अब फैक्ट्री के पास मौजूद प्लाट मालिक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं....