Ratlam के सबसे गरीब और झोपड़ी में रहने वाले विधायक Kamleshwar Dodiyar फिर से सुर्खियों में हैं. झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने लाखों रुपये की नई कार खरीदी है. सैलाना से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कमेश्वर डोडियार बाइक से भोपाल विधानसभा पहुंचे थे. अब स्थानीय लोग उन्हें कार वाले विधायक जी कहकर बुला रहे हैं.