Guna विधायक Pannalal Shakya काे मंत्रिपद न मिलने को लेकर दर्द छलका है। केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia के सामने ही उनके मन की आस निकालकर सामने आए है। गुना में आयोजित एक सभा मे उन्होंने सिंधिया के सामने ही कह दिया कि उनके मन मे एक लोभ था। वह भी संभावित थे। संभावित हो कैसे, सब घुंघरू टूट गए। अब पैरों में घुंघरू कौन बांधे..