Gwalior पुलिस का एक बड़ा घोटाला सामने आया.जिसने सबके होश उड़ा दिए..दरअसल ग्वालियर एसपी की नाक नीचे से 71 लाख का घोटाला हो गया और किसी को भनक तक नहीं हुई..इस घोटाले का मास्टरमाइंड एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क था..इस खुलासे के बाद एसपी के निर्देश पर क्लर्क अरविंद सिंह भदोरिया को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है..मामले की जांच में पुलिस जुटी है