Scindia के गढ़ में Congress ने मारा BJP वाला ही दांव, चारों खाने चित हो गए BJP प्रत्याशी Mohan Yadav.... अशोकनगर जिले में जिला जनपद के वार्ड क्रमांक 5 का उपचुनाव 27 जनवरी को संपन्न हुआ था,जिसका परिणाम आज सामने आया इसमें कांग्रेस समर्थित राव अजय यादव ने 4500 से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की इन्होंने भाजपा समर्थित मोहन यादव सेमरा पहाड़ को मात दी।आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 5 में 40000हजार के लगभग वोट थे जिस में से 30000 की वोटिंग हुई।