Indore के एक पब बार में IPS Krishna Lal Chandani के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर की.....इस दौरान पब के अंदर 80 से ज्यादा युवक युवतियां पब के अंदर नशे में की हालत में पाए गए....फिलहाल पुलिस ने पब के सुरक्षा गार्ड और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है..जिनसे पूछताछ की जा रही है..