Bhopal में शनिवार से बैरागढ़ से लालघाटी को जोड़ने वाले BRTS को हटाने का काम शुरू होगा. इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. Mohan Yadav ने प्रजेंटेशन देखने के बाद बीआरटीएस को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे. वहीं अभी तक रेड बस या सिटी बस के पास रूट की कोई वैकल्पिक योजना नहीं है.