कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है...जीतू पटवारी निकले थे चुनाव प्रचार करने के लिए...उनके साथ उनके समर्थकों का हुजूम भी था..लेकिन तभी एक शख्स सड़क पर मौजूद जलजमाव के अंदर पहुंच गया...और नेताजी के स्वागत के लिए उनका इंतजार करने लगा...जीतू पटवारी वहां से गुजरे...और वह शख्स उन्हें जलजमाव के भीतर बुलाता रहा...लेकिन जीतू पटवारी वहां से आगे चले गए....हालांकि हमने उस शख्स से बात की...जिसने जीतू पटवारी के स्वागत का यह नायाब तरीका अपनाया था..