Indore में मकर संक्रति के दिन Kailash Vijayvargiya पतंगबाजी आयोजन में गए थे..इस दौरान उन्होंने पतंग उड़ाई और वहां के कई कार्यक्रमों मे हिस्सा भी लिया..इस दौरान विजयवर्गीय के साथ Ramesh Mendola भी नजर आए..वही विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे मैं महू चला गया तो रमेश जी को जगह दे दी। अब रमेश जी की जवाबदारी बनती है कि वह देखें..