रिजल्ट आने से पहले Kamal Nath की चेतावनी, Congress प्रत्याशियों से मंगवा लिए अफसरों के नाम !
एमपी में चुनाव के बाद भी बवाल थम नहीं रहा है..MP में वोटिंग के बाद Kamal Nath ने आरोप लगाया था कि चुनाव और मतदान में पुलिस और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है. हमारे कार्यकर्ता अफसरों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.