अयोध्या में भगवान राम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है...इस मौके पूरे देश के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई...लेकिन ओरछा के राम राजा के मंदिर को तो शानदार तरीके से सजाया गया..खुद सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ओरछा के राजा राम के दरबार में मौजूद रहे..और अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें..इस दौरान दोनों नेताओं ने यहां पर पूजा अर्चना भी की..और भगवान राम राजा से देश की खुशी और तरक्की की पार्थना भी की..