मोहन सरकार के मंत्री Vijay Shah ने MP Tak पर की खास बातचीत की उन्होंने कहा कि BJP परिवर्तन और प्रयोग करती रहती है । जब विजय शाह से पूछा गया कि आखिर Shivraj मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन पाए तो विजय शाह ने जवाब देते हुए कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है। सभी के लिए अलग अलग दायित्व निर्धारित किये गए हैं। जिसकी जहां जरूरत होती है पार्टी उसका उपयोग वहां करती है