छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान खान की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है...पहले दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर हत्या का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया...तो अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी राजनगर पहुंच गए..वीडी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा ने ही कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान खान की गाड़ियों से कुचलकर हत्या की और आरोप बीजेपी प्रत्याशी पर लगाकर सियासी फायदा लेने की कोशिश की.