Rewa के सिरमौर विधानसभा सीट से Congress ने एक आदिवासी प्रत्याशी रामगरीब को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने राजपरिवार के 'युवराज' दिव्यराज सिंह को टिकट दिया है. जिसके बाद सीट बचाने के लिए पूरे राजघराने ने अपनी ताकत झोंक दी है. फिलहाल अब रीवा में टक्कर काटे की हो गई है. देखिए पूरी रिपोर्ट