MP Election 2023 : चुनाव के समय Jitu Patwari के भाई की गिरफ्तारी ने बढ़ाई जीतू की मुश्किलें ? | Tak Live Video

MP Election 2023 : चुनाव के समय Jitu Patwari के भाई की गिरफ्तारी ने बढ़ाई जीतू की मुश्किलें ?

चुनाव से पहले जीतू पटवारी की मुश्किले थोड़ी बढ़ती दिख रही है.. इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तथा विधायक जीतू पटवारी के पांच साल से फरार भाई नाना पटवारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। नाना के तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। सभी पर किसान आंदोलन के दौरान हमले की वारदात का आरोप था,और तभी से फरार चल रहे थे ..