बीजेपी की पांचवी लिस्ट में मेहगांव से विधायक और सिंधिया समर्थक ओपीएस भदौरिया टिकट काट दिया गया है....जबकि ग्वालियर पूर्व विधानसभा से दावेदारी कर रहे मुन्ना लाल गोयल को टिकट ही नहीं मिला...अब मुन्ना लाल गोयल काफी निराश हैं..और बीजेपी आलाकमान पर सवाल खड़े कर रहे हैं..