Khargone के कसरावद विधानसभा सीट से Sachin Yadav चुनावी मैदान में उतर गए है. सचिन यादव से MP Tak पर खास बातचीत की है उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का फिर से कर्जमाफ होगा. वहीं अरुण यादव के सीएम बनने को लेकर बोले सचिन कांग्रेस से सीएम पद के लिए कमलनाथ ही है. उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.