MP Election 2023 : Satish Sikarwar ने बताया कैसे हराएंगे Scindia की मामी Maya Singh को ? MP Tak
Gwalior पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी Satish Sikarwar पर जताया भरोसा. सतीश बीजेपी की प्रत्याशी माया सिंह से कड़ा मुकाबला हो रहा है. वहीं अपनी जीत को लेकर सिकरवार ने कहा कि मेरी जीत तो तया है और कांग्रेस ने 150 सीटों से जीत तय होगा.देखिए खास रिपोर्ट.