Indore विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 2003 से लगातार विधायक रहे Mahendra Hardia का कुछ अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। उनको इतनी मालाएं पहनाई गयी कि केवल उनका मुंह है दिख रहा है और वो माले के नीचे दबे हुए नजर आ रहे हैं।