MP Round UP: Honey Trapके सफेदपोशों के चेहरे से हटेगा नकाब ?... मध्य प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप काण्ड का अंत क्या होगा ? क्या जिन अधिकारीयों और नेताओं की आपत्तिजनक वीडियोस बनाये गए क्या कभी उनका खुलासा होगा? क्या कभी ये पता चलेगा की वो जो अधिकारी और नेता थे ... उन्होंने हनी ट्रैप करने वाले गिरोह को क्या काम या फायदा पहुँचाया था ? इस कांड की जांच करने के लिए बनायीं गयी SIT की गति को देख कर तो नहीं लगता की ऐसा कभी संभव हो पायेगा...SIT ने फिलहाल कोर्ट मैं कहा है की वो ये बताने की स्तिथि मैं नहीं है की पूर्व मुख्या मंत्री कमल नाथ के पास इस काण्ड की पेन ड्राइव कहाँ से आयी क्योंकि उनकी नए बनाये गए अध्यक्ष अभी प्रदेश से बाहर ट्रेनिंग पर गए हैं