Narendra Singh Tomar Interview:केंद्रीय मंत्री ने भी मान लिया किIndore-चंबल में BJP कमजोर हो गई थी! | Tak Live Video

Narendra Singh Tomar Interview:केंद्रीय मंत्री ने भी मान लिया किIndore-चंबल में BJP कमजोर हो गई थी!

Narendra Singh Tomar Interview: Dimani में Narendra Singh Tomar से MP Tak ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को विकास के लिए वोट देगी. तो वहीं तोमर ने ये भी मान लिया कि पिछले चुनाव में चंबल और इंदौर में बीजेपी हो गी थी. वहीं जब तोमर से सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो पार्टी कहेगी वहीं करुंगा.