छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. कांग्रेस ने सोमवार को ही आमला सीट से लंबे इन्तेजार के बाद Manoj Mavle को उम्मीदवार घोषित किया था.अब देखना है कि क्या कांग्रेस मनोज मावले की टिकट काटकर निशा को आमला सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी? देखे MP Tak से Nisha Bangre की खास बातचीत.