फलौदी बाजार के सटोरिया ने एक बार फिर पलटी मार दी है...वोटिंग के बाद अब फलौदी बाजार में एमपी को लेकर जो सट्टा लग रहा है उसने सभी सियासी पंडितों को हैरान कर दिया है...फलौदी बाजार के सटोरिया की माने तो जो बीजेपी पहले पिछड़ रही थी...वो बीजेपी अब सरकार बनाने जा रही है... सटोरिया ने तो यहां तक दावा कर दिया कि इस बार बीजेपी के सरकार बनाने को लेकर 85 फीसदी तक चांसेज है..और बीजेपी पर एक रुपए का दांव लगा है तो कांग्रेस पर सवा रुपए का..