Gwalior में Scindia समर्थकों का बवाल, महल में घुसने के लिए महल के गार्ड को ही खदेड़ने लगे ! | MP Tak | Tak Live Video

Gwalior में Scindia समर्थकों का बवाल, महल में घुसने के लिए महल के गार्ड को ही खदेड़ने लगे ! | MP Tak

BJP की पांचवीं लिस्ट आने के बाद पार्टी में बवाल जारी है.Gwalior में भी हंगामा हो रहा है.यहां तो महल के गार्ड के साथ ही मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने हाथापाई शुरू कर दी.क्योंकि ये समर्थक अपना विरोध जताने महल में जा रहे थे.हालांकि बात बिगड़ने से पहले ही वहां मौजूद वरिष्ठ लोगों ने मामलो को सुलझा लिया. देखे रिपोर्ट