Bhind में केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia की सभा चल रही थी. तभी उनसे कुछ लोग हाथों में पोस्टर लेकर मिलने पहुंचे थे.. पोस्टर में रुचि भदौरिया नाम की एक लड़की की तस्वीर लगी थी...पोस्टर पर लिखा था कि रुचि की किडनी खराब हो गई हैऔर उसको मदद की जरूरत है...लेकिन आरोप है कि इन लोगों को सिंधिया से मिलने नहीं दिया गया.आरोप तो ये भी है कि सिंधिया समर्थकों ने इन लोगों से मारपीट की..और फिर भगा दिया..